दिल्ली एनसीआर
उमस के बाद दिल्ली एनसीआर का बदला मिजाज, झमाझम बारिश से राहत
कई दिनों की उमस के बाद आखिरकार बारिश ने दस्तक दे ही दी। रविवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। शनिवार रात में बादल छाए हुए थे। तेज बारिश होने की वजह से नोएडा में कई जगह पानी भर गया।
वहीं लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार हैं।
बता दें कि शुक्रवार को ही पूर्वानुमान लगाया गया था कि 11 और 12 अगस्त को बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी भी जारी रहने का अंदेशा लगाया गया है।