बिहार के रहुई थाना अंतर्गत खाजे एतवारसराय गांव के एक मकान में हुए बम विस्फोट में चार बच्चे जख्मी हो गये। रहुई थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़े उक्त खंडहरनुमा मकान में अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर चार बच्चे जख्मी हो गये जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है जबकि बाकी का जिला सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
खाजे एतवारसराय गांव निवासी सीताराम जमादार ने शिवकुमार साव नामक एक व्यक्ति से 15 दिन पहले वह पुराना मकान खरीदा था। कल मकान की सफाई के क्रम में वहां रखे एक थैले को बच्चों ने खोला तो उसमें रखे एक बम में विस्फोट हो गया।
पुलिस ने शेष तीन बमों को निष्क्रिय कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मकान में कोई भी नही रहता है और मकान मालिक अपने पूरे परिवार समेत छत्तीसगढ़ में रहते हैं।