दिल्ली एनसीआर
दिल्ली में सड़क पर उतरी ‘रावण’ की मां, जानिये- क्या कहा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शब्बीरपुर में जातीय हिंसा के मामले में जेल में बंद चंद्रशेखर ‘रावण’ की रिहाई को लेकर भीम आर्मी ने रविवार को जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही उन 1500 युवाओं को स्मृति एवं संविधान की प्रति भेंट देकर सम्मानित किया गया, जिन पर भारत बंद के बाद मुकदमे दर्ज किए गए थे। यहां नीली टोपी लगाकर पहुंचे लोगों ने चंद्रशेखर की रिहाई के लिए नारेबाजी भी की।
चंद्रशेखर ‘रावण’ के छोटे भाई कमल किशोर ने कहा कि दो अगस्त को संविधान जलाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो, नहीं तो भीम आर्मी एक बार फिर प्रदर्शन करेगी। चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी ने कहा कि उनके तीन बेटे बहुजन समाज के लिए जो काम कर रहे हैं, वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने कहा कि दो अप्रैल को भारत बंद के बाद लोगों पर लगाए गए मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं। साथ ही चंद्रशेखर रावण से रासुका भी हटाई जानी चाहिए। यहां दो अप्रैल को सम्मान के तौर पर उन्हें स्मृति चिह्न् और देश के संविधान की पुस्तक भेंट की गई।