शामली में गौ-तस्करी के आरोपी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून को हाथ में लेने की घटनाओं में कोई कमी नहीं है। मॉक लिंचिंग को लेकर तमाम अपील के बाद भी लोग इसके प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। शामली में आज गौ-रक्षक दल ने मिनी ट्रक से दो गाय को उतारने के बाद इनको लेकर जा रहे लोगों को जमकर पीटा। इसके बाद इनका वीडियो भी वायरल किया। इनका आरोप है कि गायों को यह लोग वध के लिए लेकर जा रहे थे।
शामली के आदर्शमण्डी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर गौ-रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को आज पता चला था कि एक मिनी ट्रक में वध के लिए दो गायों को ले जाया जा रहा है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नगर के धीमान पुरा के पास मिनी ट्रक को रोक लिया और उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया। मिनी ट्रक में से दो गाय मुक्त करा ली। पकड़े गए दोनों लोगों की पिटाई कर दी। इसके बाद में दोनों गाय व आरोपितो को आदर्श मंडी थाना पुलिस को सौंप दिए।