बिहार: बेखौफ अपराधियों ने माले नेता को गोलियों से किया छलनी, मौत
अहले सुबह शौच के लिए निकले पूर्व भाकपा-माले नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव की है जहां सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए अपने घर से निकले माले नेता रमाकांत राम को रास्ते में ही अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
नेता की हत्या के बाद से पूरे इलाके में स्थानीय लोगों के बीच दहशत व्याप्त है। वहीं पूरे गांव में भी तनाव की स्थिति है। मृतक की पहचान नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम के बेटे रमाकांत राम के रूप में की गई है।
घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। हत्या की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने के थानाध्यक्ष पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पुलिस हत्या की वजह का पता करने के लिए लोगों से और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है