देश

अब भारत में भी उड़ेगी टैक्सियां, जानिए- क्या है इसकी खासियत

मोबाइल एप आधारित टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी उबर ने अपनी महत्वाकांक्षी हवाई टैक्सी सेवा लांच करने वाले देशों की संभावित सूची में भारत को भी शामिल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक वह इस सेवा की परीक्षण उड़ान वर्ष 2020 से शुरू कर देगी, जबकि दुनिया के तीन शहरों में इसका व्यावसायिक परिचालन वर्ष 2023 से शुरू कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि तीसरे शहर के लिए उसने पांच देशों – भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस – का चयन किया है। कंपनी इन्हीं देशों के किसी एक शहर को अमेरिका के बाहर उबर एलिवेट सेवा शुरू करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में चुनेगी। अगर कंपनी इसके लिए भारत और नई दिल्ली को चुनती है, तो मध्य दिल्ली से गुरुग्राम (हरियाणा) की दूरी महज 10 मिनट में तय की जा सकेगी। कंपनी के मुताबिक वह इन पांच देशों में से चुने गए किसी एक शहर के नाम की घोषणा अगले छह महीनों में कर देगी।

Related Articles

Back to top button