उत्तराखंडप्रदेश

राजकुमार कटारिया ने साधा भाजपा पर निशाना और पीएम मोदी के लिए कही ये बात

हल्द्वानी: युुवा कांग्रेस के चुनाव अधिकारी राजकुमार कटारिया ने बताया कि जुलाई अंत तक यूथ कांग्रेस के चुनाव हो जाएंगे और नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा।

स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता में कटारिया ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को छला है। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन चार साल बीत गए हैं और रोजगार नहीं मिला है, जिससे युवा निराश हैं। किसी भी क्षेत्र में रोजगार की संभावना नहीं नजर आई।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि राज्य में भाजपा सरकार होने के बावजूद युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। ढाई लाख युवाओं ने सदस्यता ले ली है। उम्मीद है कि आने वाले समय में संख्या तीन लाख तक पहुंच जाएगी। 

Related Articles

Back to top button