सैनिक जरूर इस्तेमाल करें स्मार्टफोन और सोशल मीडिया, लेकिन रहें अनुशासन में : सेना प्रमुख
नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सैनिकों द्वारा स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने को लेकर मंगलवार को बयान दिया. उन्होंने कहा ‘हमें इस तरह की सलाह मिली थी कि हमें अपने सैनिकों को सुझाव देना चाहिए कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें. क्या आप एक सैनिक को स्मार्ट फोन रखने से मना कर सकते हैं. अगर आप स्मार्टफोन के इस्तेमाल को नहीं रोक सकते तो बेहतर है उसके इस्तेमाल की इजाजत दे दें. लेकिन यहां यह महत्वपूर्ण है कि इस दौरान पूरा अनुशासन अपनाया जाए.’
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दुश्मनों की ओर से भारत के खिलाफ किए जा रहे सोशल मीडिया के प्रयोग पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा ‘सोशल मीडिया यहीं रहेगा, हमारे सैनिक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा ‘हमारे विरोधी और दुश्मन सोशल मीडिया को हमारे खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध और छलावे के लिए इस्तेमाल करेंगे, हमें इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना होगा.’
सेना प्रमुख ने कहा ‘आजकल होने वाले युद्ध में, जानकारी जुटाने वाला ‘युद्ध’ महत्तवपूर्ण है और हमने इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की चर्चा करने लगे हैं.’