विदेश

दक्षिणी इराक में रैली के दौरान मारे गए छह प्रदर्शनकारी

बसराः इराक के दक्षिणी शहर बसरा में जारी अशांति के बीच आर्थिक संकट और सार्वजनिक सेवाओं की खराब स्थिति के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान मंगलवार को छह लोग मारे गये. बसरा प्रांत में सरकार की मानवाधिकार परिषद के प्रमुख मेहदी अल तमीमी ने बताया, ‘‘छह प्रदर्शनकारी मारे गये और 20 से अधिक घायल हो गये हैं.’’ उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलीबारी कर दी. जिसके चलते घटना स्थल पर ही 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. जबकि कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं.

सुरक्षा बलों के करीब 15 सदस्य घायल
चिकित्सा सूत्रों ने पूर्व में बताया था कि मंगलवार को बसरा में स्थानीय सरकार के मुख्यालय के बाहर हजारों लोगों की रैली में दो प्रदर्शनकारी मारे गये. प्रदर्शन के दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने सरकारी इमारत पर मोलोटोव कॉकटेल और पटाखे फेंके. इस पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाई. चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि संघर्ष में सुरक्षा बलों के करीब 15 सदस्य घायल हो गये.

Related Articles

Back to top button