LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज आई गोल्ड के रेट्स में तेजी जाने चाँदी के हाल ?

5 दिनों की गिरावट के बाद आज गोल्ड के रेट्स में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी भी महंगी हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 136.00 रुपए की तेजी के साथ 48,760.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

वहीं, चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 937.00 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 68,532.00 के लेवल पर थी. बता दें चांदी की कीमतें केवल 2 दिनों में ही 2000 रुपये से अधिक बढ़ गई है.

आपको बता दें कि पिछले सत्र यानी गुरुवार को सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. जबकि, चांदी 1.8 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुई थी. आइए चेक करें राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है-

22 कैरेट गोल्ड: 47790 रुपए
24 कैरेट गोल्ड: 52130 रुपए
सिल्वर प्राइस: 67800 रुपए

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां गोल्ड के रेट्स में गिरावट देखने को मिली है. आज अमेरिकी में गोल्ड 2.66 डॉलर की गिरावट के साथ 1,842.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.37 डॉलर की गिरावट के साथ 26.13 डॉलर के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को गोल्‍ड का भाव 109 रुपए प्रति 10 ग्राम घट गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,183 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था.

चांदी की कीमतों में बृहस्‍पतिवार को मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में महज 146 रुपए प्रति किग्रा की गिरावट हुई, जिसके बाद दाम 65,031 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 के दौरान सोने की मांग में 35.34 फीसदी की जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान भारत में 446.4 टन गोल्ड की मांग रही, जो 2019 में 690 टन से ज्‍यादा रही थी.

कोरोना संकट के बीच भारत में अगस्‍त 2020 के दौरान सोने के दाम ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. इसके बाद लगातार इसकी कीमतों में उठापटक जारी रही. इस वजह से भी भारत में इसकी मांग कम रही।

Related Articles

Back to top button