जम्मू कश्मीर में पुलिस पिकेट पर हमला, एक आंतकवादी की मौत
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिस पिकेट पर किये गए आतंकी हमले में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के अचबाल स्थित पुलिस पिकेट पर शुक्रवार की देर रात हमला किया . हालांकि, हमले को पूरी तरह विफल कर दिया गया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया है . फिलहाल मृत आतंकवादी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसके संगठन के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है.
तीन महीने पहले लश्कर-ए-तैयबा में हुआ था शामिल
प्रशासन के मुताबिक, “मृतक के पास से हथियार बरामद किया गया है और उसकी पहचान यारीपोरा गांव के बिलाल अहमद के रूप में की गई है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.” पुलिस के मुताबिक, अहमद तीन महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था. वह सुरक्षाबलों पर कई आतंकवादी हमलों में शामिल था.