Main Slideदेश

कांग्रेस ने साधा निशाना,‘भारत बंद पर TMC का रुख अपने आप में विरोधाभासी’

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत बंद पर उनका रुख ‘अपने आप में विरोधाभासी’ है. कांग्रेस ने देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में 10 सितंबर को भारत बंद करने की घोषणा की है.

कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा लगाए गए कड़े उत्पाद शुल्क एक ‘आर्थिक आपदा’ है जिससे आम जनता बेहद तकलीफ में जी रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार ने ईंधन पर वैट लगाकर समस्या को और बढ़ा दिया है.

‘पश्चिम बंगाल में 10 सितंबर को आम जनजीवन बाधित नहीं होने देंगे’ 
वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि वह उन मुद्दों का समर्थन करती है जिन्हें लेकर विपक्षी दलों ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है लेकिन साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सोमवार को जन सुविधाएं बरकरार रखने के लिए तमाम उपाय करेगी क्योंकि वह बंद के खिलाफ है.

चटर्जी ने कहा, ‘हम राज्य में आम जनजीवन और विकास संबंधी कामकाज बाधित नहीं होने देंगे. पूरी परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं. बस, ट्राम और परिवहन के दूसरे साधन सुचारू रूप से चलेंगे. बंद वाले दिन अधिक संख्या में सरकारी बसें चलेंगी.

Related Articles

Back to top button