J&K: केएएस ऑफिसर समेत दो ट्रैकर्स के शव बरामद, एक घायल और दो शव को किया गया एयरलिफ्ट

दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम इलाके में खाई में गिरने से मृत केएएस अफसर समेत दो ट्रैकर्स के शव रविवार को बरामद कर लिए गए। इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर लाया गया। तीसरे घायल ट्रैकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कोलाहई ग्लेशियर से ट्रैकिंग कर लौटते समय खाई में गिर जाने से दो ट्रैकर्स की मौत हो गई थी।
जूनियर केएएस अफसर नवीद जिलानी व आदिल शाह का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। एक अन्य घायल हाजिक मुश्ताक बेग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को हादसे के बाद शनिवार को ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। रविवार को दोबारा आपरेशन शुरू किया गया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार उधमपुर से दो चीता हेलीकाप्टर को बचाव कार्य में लगाया गया था। विंग कमांडर विशाल मेहता व फ्लाइट लेफ्टिनेंट मित्तल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मौके पर विंग कमांडर मेहता ने पाया कि हाजिक को गंभीर चोटों के कारण एयरलिफ्ट नहीं किया जा सकता है। इसके बाद दोनों हेलीकाप्टर को अवंतीपोरा ले जाकर दोनों साइड दरवाजे निकलवाए गए। इसके बाद दोबारा मौके पर जाकर हाजिक को एयरलिफ्ट किया गया।