Main Slideदेश

भूकंप के झटकों से हिला बिहार, असम और बंगाल, घरों से बाहर निकले लोग

बिहार सहित देश के दूसरे राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के कटिहार और अररिया में 25-30 सेकंड तक ये झटके महसूस किए गए। इसके अलावा असम और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप आया है। कोलकाता, सिलिगुड़ी एवं मालदा और बिहार के बेगूसराय एवं मुंगेरू में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र असम था। असम में 5.5 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए।

गौरतलब है कि बुधवार को ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

जम्मू-कश्मीर में 4.6 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप 5: 15 पर आया। बुधवार को सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए।

इसके बाद हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 5.45 बजे आए रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.1 थी। पिछले तीन दिनों में अब तक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ऐसे में लोगों के अंदर दहशत पैदा हो गई है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह को दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए थे।

Related Articles

Back to top button