उत्तराखंड

सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में फंसे 250 परिवार

ऋषिकेशः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 250 परिवार गांव में फंस गए। 
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद ऋषिकेश में रायवाला गांव से होकर गुजर रही सौंग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। बाढ़ आने के कारण गौहरीमाफी गांव में लगभग 250 परिवारों का रास्ता कट गया और वह अपने घरों में ही फंस गए। बाढ़ के चलते कई घरों को नुकसान भी हुआ है। वहीं गांवों में फंसे परिवारों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी, जिसे प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल पहुंचाया जाना था लेकिन रास्ते कटने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच, जिसके कारण महिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाई।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण वह भी गांव तक नहीं पहुंता पाए। बता दें कि शुक्रवार की सुबह नदी का जलस्तर कम होने पर लोगों ने चैन की सांस ली। 

Related Articles

Back to top button