Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबर

तो अब ये भी बनवाएंगें अयोध्या में राम मंदिर

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए अपने बयान के बाद मचे सियासी घमासन पर स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी मंदिर की बात कही है जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी लोग जाकर पूजा कर सकेंगे। यादव ने ट्वीट कर कहा,’हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं, पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा।’

आपको अवगत करा दें कि इससे पूर्व शुक्रवार को नालंदा जिले के मघड़ा में आयोजित एक दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव नें कहा था कि यदि अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सभी धर्मों के साथ मिलकर राज्य से एक-एक ईंट उत्तर प्रदेश ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा, “हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अति पिछड़ा, गरीब, दलित सब वहां जाएगा और एक-एक ईट रखेगा। हम राम मंदिर बनाने का काम करकेंगे, मंदिर जिस दिन बना उस दिन बीजेपी-आरएसएस खत्म हो जाएगा। जब उसके पास मुद्दा नहीं रहेगा तो थाली बजाते रहेंगे चम्मच लेकर के।”

 

Related Articles

Back to top button