दिल्ली एनसीआर

नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के 5 स्टेशनों के बदले गए नाम, 21 के नाम हैं प्रस्तावित

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर पर प्रस्तावित 21 स्टेशनों में से पांच स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इससे पहले तीन अन्य स्टेशनों के नाम बदले गए थे। एनएमआरसी के दस्तावेज में नए स्टेशनों के नाम दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों की मांग पर अंतिम रूप से कुछ स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।

कुछ दिन पहले तीन स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इसमें पहले से प्रस्तावित सेक्टर-71 स्टेशन का नाम सेक्टर-51, सेक्टर-78 का नाम 76 और दादरी रोड स्टेशन का नाम एनएसईजेड किया गया है। इसके बाद कुछ और बदलाव करते हुए डेल्टा-1 स्टेशन का नाम ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफिस स्टेशन, अल्फा-2 का डेल्टा-1, सेक्टर-149 का 148, 146 का 147 और 153 का सेक्टर-146 स्टेशन नाम दिया गया है।

यह नोएडा मेट्रो के दस्तावेज में दर्ज हैं। जानकारों की मानें तो ग्रेटर नोएडा में डेल्टा-1 स्टेशन का नाम बदलने की कई दिनों से मांग की जा रही थी। लोगों का कहना था कि यहां यह नाम गलत दिया गया है। वहां पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर है। इसी तरह से सेक्टरों के निवासियों की ओर से अलग-अलग स्टेशनों का नाम बदलने के लिए पत्र लिखा गया था।

बदलाव के बाद कॉरिडोर के स्टेशन
सेक्टर-51, 50, 76, 101, 81, एनएसईजेड, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1, ग्रेनो अथॉरिटी और डिपो स्टेशन।

Related Articles

Back to top button