LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर
मुख्यमंत्री कल 27 अगस्त को जनपद गाजियाबाद एवं बुलन्दशहर का भ्रमण करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 27 अगस्त, 2022 को जनपद गाजियाबाद के सी0आई0एस0एफ0 गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक/वार्ता करेंगे। तदोपरान्त जनपद गाजियाबाद की 03 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री जी अपराह्न में जनपद बुलन्दशहर के पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक/वार्ता करेंगे। तदोपरान्त कस्तूरबा महिला चिकित्सालय में एम0एन0सी0यू0 एवं निर्माणाधीन श्री कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के 200 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री जी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन का निरीक्षण भी करेंगे। तत्पश्चात निकुन्ज हॉल, प्रदर्शनी मैदान, बुलन्दशहर में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।



