LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबर

जागा प्रशासन, तहसील भवन के बगल अतिक्रमित भूमि खाली कराने की कार्यवाही जारी, तहसील के कार्यालयों में सरकारी कार्य करने वाले प्राइवेट लोगों पर आखिर कब होगी कार्यवाही

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील भवन के बगल लंबे समय से अतिक्रमित पड़ी सरकारी भूमि को खाली कराने की कवायद तेज हो गई है। कई समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद बुधवार को तहसील प्रशासन व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नाप-जोख कर विधिवत निशानदेही की। राजस्व टीम द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, जिस पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। मौके पर खेत में लगी गोभी की हरी-भरी फसल को हटाने की कार्रवाई भी तहसील प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। तहसील प्रशासन की इस पहल को आमजन द्वारा सराहा जा रहा है, वहीं अवैध कब्जाधारकों में चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ वादकारियों के अनुसार तहसील करनैलगंज के कार्यालय में मौजूद रहकर सरकारी कार्य करने वालों प्राइवेट लोगों पर कब और कौन कार्यवाही करेगा जो जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button