LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबर

जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा*

खरगूपुर, गोण्डा। एक दर्दनाक घटना ने बलहीजोत गांव को शोक में डूबो दिया। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर गाँव मे हंगामा शुरू कर दिया और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी आनंद राय व खरगूपुर, कौड़िया और इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के समझाने बुझाने व दर्ज मुकदमे में सम्यक धाराओं की बढ़ोत्तरी का आश्वासन देने के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। पुलिस बल की मौजूदगी में गांव में ही महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। सीओ सिटी आनंद राय ने कहा की दर्ज मुकदमे में सम्बंधित धाराएं बढ़ा दी गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

Related Articles

Back to top button