LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

राष्ट्रीय बैटल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता–2026 का भव्य समापन, क्लासिकल वर्ग में गार्गी द्विवेदी बनीं विजेता


लखनऊ। बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बैटल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता–2026 का समापन रविवार देर शाम संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय, सदर बाजार में भव्य समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 जनवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया था, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता रहे।समापन समारोह में नन्ही बाल नृत्यांगना गार्गी द्विवेदी ने क्लासिकल वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी सधी हुई भाव-भंगिमाओं और प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कक्षा दो में अध्ययनरत सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा गार्गी द्विवेदी इससे पहले भी कथक और लोकनृत्य श्रेणी में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं में ध्वनि मिश्रा, लावण्या काबरा, योग्या वर्मा, सांभवी अग्रवाल, स्तुति खन्ना, स्तुति मिश्रा, प्रिशा, अविका, सताक्षी, अरुणिमा, ईशित्वा, आयरा राठौर, साक्षिका पाठक, आराध्या वर्मा और अस्मिता सिंह शामिल रहीं। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन तकनीक, प्रस्तुति, तालमेल, समन्वय और रचनात्मकता जैसे मानकों के आधार पर किया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक कमिटी के सेक्रेटरी आनंदेश्वर पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति को राष्ट्रीय स्तर की इस सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। संस्कृत पाठशाला समिति के ट्रस्टी अंकुर अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति भी समारोह को विशेष बना गई। इसके अलावा अर्जुन अवॉर्डी रचना गोविल की मौजूदगी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी और पूरे आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
समापन अवसर पर घोषित परिणामों में उत्तर प्रदेश को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान शास्त्रीय नृत्य, मॉडर्न मिक्सर, फ्रीग्न और एक्रोयोगा जैसी विविध श्रेणियों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम का सफल आयोजन बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. बी. पंत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, अभिभावकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं और बच्चों में खेल व कला के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button