मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर देश के राष्ट्रीय प्रेमियों से किया गया है अपमान

अयोध्या। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना कानून कांग्रेस पार्टी ने गरीबों मजदूरों को रोजी-रोटी के लिए बनाया जिस कानून को भारतीय जनता पार्टी की गरीब मजदूर विरोधी सरकार ने बदल दिया और गरीबों की दशा देखकर एक धोती से देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर देश के राष्ट्रीय प्रेमियों का अपमान किया है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल ने अयोध्या जनपद के पूरा ब्लॉक के ग्राम पुरखेपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के संयोजन में आयोजित मनरेगा बचाओ चौपाल में कहीं, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने तथा संचालन पूर्ण जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया। श्री पटेल ने कहा किसान मजदूर केवल अपना हक मांगता है जिसे देने की जगह उद्योगपतियों की हितैषी भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों कर्ज माफ करती है उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मनरेगा कानून बचाने के साथ-साथ किसानों के हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ कर दम लेगी। जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी मनरेगा कानून बदलकर एक तरफ मजदूरों का हक छीन रही है तो दूसरी तरफ विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने विरोधी मतदाता के नाम कटवा रही है कांग्रेस पार्टी इनके जन विरोधी कार्यो के विरुद्ध गांव गांव चौपाल के माध्यम से किसानों मजदूरों को जागृत कर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जी राम जी नाम रखकर भाजपा सरकार प्रभु राम के नाम का दुरुपयोग कर रही है जिस देश की जनता समझ रही है और समय पर इसका जवाब देगी। महामंत्री अनिल तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता केशव राम वर्मा उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी की मोदी मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है किसानों मजदूरों का बेरोजगारों का हक मार कर पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने का काम रही है सभी लोग मिलकर इनको बेनकाब करने का काम करें। ब्लॉक अध्यक्ष कार्यक्रम के आयोजक राम किशोर वर्मा ने चौपाल में आए समस्त किसानों मजदूरों व कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुए आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला ने बताया इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मनरेगा संयोजक प्रदीप निषाद, महामंत्री रुद्र प्रताप सिंह रिशु, राम शंकर वर्मा, राम प्रकट तिवारी, राज प्रताप, शैलेंद्र विक्रम सिंह प्रधान महेशपुर, अजीत वर्मा पूर्व प्रधान, यशवीर सिंह, हनुमान पांडे, त्रिभुवन वर्मा, मायाराम वर्मा ,अनिल सिंह सहित भारी संख्या में किसान व मजदूर कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।



