
मिल्कीपुर-अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौली पूरे तोर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर करन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अचेत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बरौली पूरे तोर निवासी बिपिन सिंह 8 जनवरी की शाम 7ः30 बजे अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ सरसों के खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही तीन लोगों भोलानाथ, संजय और अभिमन्यु ने कथित तौर पर जानबूझकर झटका मशीन से तार हटाकर ट्यूबवेल का तार जोड़ दिया और बिपिन के खेत में बिजली का तार फेंक दिया। जैसे ही बिजली आई, करंट की तेज चपेट में आकर बिपिन सिंह का 15 वर्षीय बेटा करन गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को बेहोशी की हालत में तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया गया। जहां तैनात डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पिता ने खंडासा थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने शुरू में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से शिकायत की जिसके बाद थाना प्रभारी खंडासा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित पिता बिपिन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में जब थाना प्रभारी सुरेन्द्र सोनकर से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।



