पुनवा तालाब पर मिट्टी खुदाई का मामला प्रशासन के लिए बना सिर दर्द

सोहावल-अयोध्या। क्षेत्र के पुनवा तालाब में मिट्टी खुदाई का मामला सप्ताह भर से प्रशासन के लिये सिर दर्द बना है। यहां से मिट्टी निकाल कर विश्वविद्यालय में हो रही पटाई के दौरान ठेकेदार द्वारा गलत खुदाई कर निजी नंबरों से मिट्टी निकाल लिए जाने से बवाल मचा है। राजस्व और खनन विभाग पर ठेकेदार से मिली भगत का आरोप लगा निजी खातेदारों ने खुदाई बंद करवा रखी है। इसी की पैमाइश के लिए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की एक बड़ी टीम ने तालाब के नंबर की शनिवार को पैमाइश किया। चूना डालकर निशान देही कर दी। पैमाइश मे संबंधित ठेकेदार ने माना गलत खुदाई कर निजी नंबरों से मिट्टी निकाली है। इसी तालाब के अगल-बगल गाटा संख्या 60 के पक्षकार कंचन सिंह पत्नी अवधेश सिंह, व जमीला खातून जिन्होंने 100-100 एअर जमीन की रजिस्ट्री कराई है।
उनका कहना है कि पहले निजी नंबरों की भूमि निकाली जानी चाहिए तब तालाब का असली स्वरूप सामने आएगा। पैमाइश अधूरी है। इसके विरुद्ध हम न्यायालय जाएंगे। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पैमाइश की रिपोर्ट आने तक खुदाई अभी नहीं होगी। बिना किसी आदेश हम निजी नंबरों की पड़ताल नहीं कर सकते। यही नहीं सरकारी काम में मिट्टी का प्रयोग होने पर तालाब के नीलामी की भी जरूरत नहीं पड़ती।



