Main Slideदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

निर्भया की मां बोली दीक्षांत के वकील ने मुझे चुनौती दी थी कि …..

निर्भया के चारों गुनहगारों को आज यानि शनिवार को फांसी दी जानी थी. लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने अभी फिलहाल गुनहगारों की फांसी पर रोक लगा दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक निर्भया के चारों दोषियों की फांसी को टाल दिया है. जिसको लेकर निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों के वकील AP सिंह ने मुझे उंगली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा है कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी तो वही निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. सरकार को दोषियों को फांसी देनी ही होगी

निर्भया की मां ने कहा कि मुझे ये तकलीफ नहीं कि जिस कोर्ट में कई सालों से हाथ जोड़ कर खड़ी हूं उस कोर्ट ने फांसी आगे बढ़ा दी. उससे ज्यादा मुझे ये तकलीफ है कि दोषियों के वकील एपी सिंह मुझे चैलेंज करके गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी निर्भया की मां ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देख लें कि कैसे दोषियों के वकील बोल कर गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी. 7 सालों से कहीं न कहीं कोर्ट और सरकार मुझे उन मुजरिमों के खिलाफ झुका रही है

वहीं निर्भया के पिता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा हमारी नजर में केवल अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली आए थे आज उन्होंने निर्भया को न्याय देने के लिए गेम खेल लिया है.

राष्ट्रपति के यहां से भी याचिका खारिज हुई, सुप्रीम कोर्ट में भी खरिज हुई जो केंद्र के हाथ में है वहां वो काम कर रहा है. यहां केजरीवाल ने काम रोका है. वहीं निर्भया की मां का कहना है कि इस सबके लिए सिस्टम जिम्मेदार है. हमारा कानून और सरकार जिम्मेदार है

Related Articles

Back to top button