Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

Defense Expo 2020 का PM मोदी ने किया उद्घाटन,लखनऊ में सजी हथियारों की सबसे बड़ी मंडी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा वही 40 देशों के रक्षामंत्री, सैन्य प्रमुख व विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य डेलीगेट इस पल के साक्षी बनेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका व स्वीडन समेत कई बड़े देश हमारे साथ रक्षा तकनीक भी साझा करने को उत्साहित हैं। देश के साथ दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी

बतादे की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो की शुरुआत से पहले यूके के मंत्रियों से मुलाकात की वही राजनाथ सिंह ने लखनऊ में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा राज्य मंत्री मोहम्मद अहमद अल से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान पर मुलाकात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्ध साजो-समान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनायिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात की आयोजन स्थल पर बने मुख्य पंडाल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है

आयोजन स्थल के बाहर पीएम की सुरक्षा को विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट तैनात कर निगरानी में पुलिस फोर्स लगाई गई है इस दौरान पीएम मोदी चार घंटे शहर में रहेंगे यहां राज्यपाल, सीएम, रक्षामंत्री, डिप्टी सीएम व नगर प्रमुख उनका औपचारिक स्वागत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वायुसेना के चौपर से आयोजन स्थल के करीब कल्ली पश्चिम में पुलिस डंपिंग स्टेशन पर बने हैलीपैड पहुंचा यहां से पीएम की फ्लीट दोपहर डेढ़ बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित सेक्टर 15 में बने मुख्य उद्घाटन इस दौरान सेना के लाइव डेमो शो के साथ वायुसेना की ताकत दिखाने वाले एयर शो देखें डिफेंस एक्सपो में गोमती नदी में नेवी के कमांडो के प्रदर्शन के समय जलकुंभी और गंदगी हटाने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है साथ ही बतादे नगर निगम को स्मार्ट सिटी में यह मशीन मिली है।

यह नाव की तरह पानी की सतह पर तैरती हुई चैनल सिस्टम से कूड़ा और जलकुंभी उठाती है। नेवी के नदी में प्रदर्शन के समय यह मशीन सफाई के लिए पूरे समय मौजूद रहेगी। हनुमान सेतु से लेकर गोमती तक पानी साफ करने के लिए इस मशीन का उपयोग किया जा रहा है आज Defence Expo 2020 का एक अत्याधुनिक रक्षा तकनीक का संगम देखने को मिला

Related Articles

Back to top button