विदेश

दुखद: अमेरिका में कोरोना से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन कोरोना से होने वाली मौत में इजाफा हो रहा है.

अमेरिका में एक बार फिर कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 52 हजार नए केस सामने आए हैं.

इसके साथ हीं अमेरिका में कोरोना से अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अभी भी अमेरिका में ही सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. सोमवार को 44,450 नए मामले सामने आए और 337 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में दर्ज की जा रही हैं.

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 417,328 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,496 लोग मारे गए हैं.

इसके बाद कैलिफॉर्निया में 222,985 कोरोना मरीजों में से 5,976 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख हो गई है.

अमेरिका 2,681,527 मामलों और 128,774 मौत के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,370,488 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 58,385 है.

Related Articles

Back to top button