Samsung ने त्योहार के सीजन को ध्यान में रखकर Reward Yourself ऑफर किया पेश

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने त्योहार के सीजन को ध्यान में रखकर Reward Yourself ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहकों को लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर आकर्षक डील मिलेंगी। तो आइए जानते हैं Samsung के नए Reward Yourself ऑफर के बारे में विस्तार से…
Samsung Reward Yourself ऑफर
सैमसंग का नया Samsung Reward Yourself ऑफर 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक की तरफ से 4,999 से लेकर 1,04,999 रुपये तक के स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट वियरेबल की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही SBI बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 4,999 से 47,999 रुपये तक के गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक का लाभ 28 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच उठाया जा सकता है।
Samsung Galaxy Note 20 पर मिलेगा इतना कैशबैक
Samsung Reward Yourself ऑफर के तहत ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की खरीदारी करने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक का फायदा 16 से 25 अक्टूबर के बीच उठाया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ गैलेक्सी A सीरीज के डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है।
Galaxy Note 20 Ultra पर मिलेगा अपग्रेड बोनस
सैमसंग के नए ऑफर के तहत ग्राहकों को गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की खरीदारी करने पर 13,000 रुपये का अपग्रेड बोनस और 7000 रुपये के सैमसंग वाउचर मिलेंगे। इस ऑफर का लाभ 16 से 25 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा UV Sterilizer, गैलेक्सी ए71, ए51 और ए31 स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Buds+
ग्राहकों को सैमसंग की स्मार्टवॉच खरीदने के साथ गैलेक्सी बड्स प्लस केवल 3,990 रुपये में मिलेंगे। साथ ही देश के सभी दिग्गज बैंकों की तरफ से 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा। वहीं, यह ऑफर 15 से 17 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा। इसके अलावा ग्राहकों को Samsung Care+ प्रोटेक्शन प्लान पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
Galaxy Forever offer
सैमसंग के इस ऑफर के तहत ग्राहक कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन को केवल 60 प्रतिशत की कीमत पर खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F41 को हाल ही में किया लॉन्च
आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Moreover, the cemetery has history as a burial area, since it was built on the former Christian necropolis of Santa Ciriaca, which dates back to the 1st century. Create a final string to combine the three strings above: 5. Click the Time Machine icon in your menubar, or look below the progress bar on the Time Machine Preferences window, and see what message is shown.