मालदीव में छुट्टियां मना रहीं दिशा पाटनी ने साझा कीं बिकिनी तस्वीरें :-

अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने अभिनय के साथ साथ अपनी बोल्ड अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब दिशा ने बिकिनी पहने तस्वीरें साझा की हैं. जिस पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट किया है |
![PHOTOS] बिकनी में दिशा पाटनी ने फिर दिखाई बोल्डनेस, शेयर की मालदीव में समुद्र किनारे की तस्वीरें Disha Patni again shows boldness in bikini shares beach photos of Maldives ...](https://i.timesnowhindi.com/stories/Disha_Patani_Maldive_main.jpg?tr=w-1200,h-900)
तस्वीरों में दिशा बीच पर हैं और लाल रंग की बिकिनी पहने हुए हैं. दिशा इस वक्त विदेश में छुट्टियां बिता रही हैं. वे अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव रवाना हुई थीं. बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने भी मालदीव से तस्वीरें साझा की हैं |
बीते गुरुवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मालदीव के लिए रवाना हुए थे. दोनों फेस्टिव सीजन को वहां एंजॉय करने वाले हैं. दिशा की तस्वीरों पर उनके हजारों प्रशंसकों ने तो कमेंट किया ही है | साथ ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने लिखा- ‘बहुत ज्यादा’. इसके साथ उन्होंने हॉटनेस को जाहिर करता हुआ इमोजी पोस्ट किया |



