आस्ट्रेलिया को झटका, वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर :-

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे ऐडिलेड टेस्ट से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकार दी कि वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटने की कोशिश करेंगे। वॉर्नर को भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान चोट लग गयी थी। उन्होंने उस मैच में 83 रन बनाये थे। फील्डिंग के दौरान लगी चोट के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
वॉर्नर ने एक बयान में कहा, मुझे लगता है कि कम वक्त में मैंने अच्छा रिकवर किया है। मुझे लगता है कि मेरे लिए यही अच्छा होगा कि मैं यहीं सिडनी में रहकर पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूं। उन्होंने कहा, चोट अब काफी बेहतर लग रही है, लेकिन मुझे अपने मन और टीम के साथियों को यह समझाना होगा कि मैं टेस्ट मैच के लिए 100 फीसदी फिट हूं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वॉर्नर की जगह कौन लेगा, लेकिन कैमरन ग्रीन ने हाल ही में आॅस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए भारत ए के खिलाफ सेंचुरी लगायी थी। भारत की ओर से इस टीम में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण उतरा था। वहीं, युवा विल पुकोवस्की और अनुभवी जो बर्न्स जो टॉप आॅर्डर में स्थान के दावेदार हैं, दोनों ही कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। इसके साथ ही पुकोवस्की को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था।