दिल्ली हिंसा: शिवसेना ने मोदी सरकार को चेताते हुए कही यह बात
ABP BharatJanuary 27, 2021
1 minute read
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चेताते हुए कहा है कि सरकार कृषि कानूनों पर पीछे हट जाए नहीं तो भारत में भी लोग रूस की तरह सड़कों पर उतर जाएंगे. शिवसेना ने सामना में लिखा है कि यदि सरकार कृषि कानूनों पर पीछे हट ही जाती तो कौन सी आफत आ जाती.
सामना में चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार नहीं चेती तो रूस की तरह भारत में भी लोग सड़कों पर उतर जाएंगे. बता दें कि रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रतिद्वंदी एलेक्सी नवालनी की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहा है और लोग सड़कों पर आ गए हैं. शिवसेना ने कहा है कि सरकार देश की जनता का आक्रोश नहीं समझती है. GST, नोटबंदी और लॉकडाउन से लोगों में बड़े पैमाने पर गुस्सा पैदा हुआ है, कल किसान दिल्ली पहुंच गए हैं. इससे देश की सही छवि नहीं बन रही है. 26 जनवरी के प्रदर्शन के बाद जो हालात उत्पन्न हुए हैं, उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या हम सही मायने में लोकतंत्र हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को संजय राउत ने कहा था कि जो भी दिल्ली में हुआ, वो राष्ट्रीय शर्म का विषय है, यदि केंद्र सरकार किसानों की मांग मान लेती तो इसे टाला जा सकता था. शिवसेना नेता ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ पूर्ण रूप से खुफिया तंत्र की विफलता है.