प्रदेशमध्य प्रदेश

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से सुरक्षा के लिए लोगों से की मास्क वितरित करने की अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोगों से मास्क वितरित करने की अपील की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे वंचितों को फेस मास्क वितरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार भी मास्क वितरित करने का प्रयास करेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने दुकानें के सामने गोल घेरा भी बनाया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।

‘कोरोना के गहराते संकट से बेचैन हैं’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वह सूबे में महामारी के गहराते संकट से बेचैन हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि मौजूदा हालात के मद्देनजर वे महामारी से बचाव की हिदायतों का पूरी तरह पालन करें।  उन्होंने कोविड-19 को लेकर यहां एक जन जागरूकता कार्यक्रम में कहा, ”हमने बहुत मुश्किल से इस महामारी पर नियंत्रण प्राप्त किया था और एक वक्त ऐसा भी आया जब राज्य भर में (दैनिक आधार पर) इसके नये मामलों की संख्या घटकर महज 141 रह गई थी।

मंगलवार को 1502 नए मामले आए सामने
मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,78,577 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में चार और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3912 हो गई है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 387 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 352 एवं जबलपुर में 124 नये मामले आये।

Related Articles

Back to top button