खबर 50जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस को झटका, पार्टी प्रवक्ता जुनैद लड़ेंगे चुनाव

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर में निकाय और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने वाली नेशनल कांफ्रेंस को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा,जब पार्टी प्रवक्ता जुनैद अजीम मटटु ने निकाय चुनावों में हिस्सा लेने के लिए पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया।जम्मू कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस को झटका, पार्टी प्रवक्ता जुनैद लड़ेंगे चुनावजुनैद मटटु ने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की पुष्टि करत हुए कहा कि पंचायत व निकाय चुनावों के पार्टी फैसले से मैं असहमत हूं। मैंने संगठन से अपना इस्तीफा पार्टी महासचिव को भेज दिया है।

एक अन्य ट्वीट मे मटटु ने लिखा है कि मेरा मानना है कि अगर हम अपने बुनियादी लोकतांत्रिक संस्थानों को बिना नुमायंदगी छोड़ेंगे तो यह न सिर्फ राज्य के लिए खतरनाक होगा बल्कि हमारे सामाजिक ताने बाने और संस्कृति के लिए भी तबाही का कारण बनेगा।

मटटु ने आगे लिखा है कि श्रीनगर नगर निगम के चुनावों में हिस्सा लेने के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान बुधवार को करुंगा। मैं अपने अपने लोगों की सेवा औरबेहतरी के लिए हमेशा सकंल्पबद्ध और प्रयत्नशील रहूंगा।  

Related Articles

Back to top button