LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार हुई कम 24 घंटे में आये 642 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना के 642 नए केस सामने आए हैं. इस बीच प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,642 रह गई है. बृहस्पतिवार को 1231 लोग रिकवर हुए हैं साथ ही पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत रह गई है.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि अब तक 2,15,88,323 डोज दी जा चुकी हैं. बुधवार को 3,91,000 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई थी.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संख्या अगले महीने से प्रतिदिन 10 लाख करने का प्रयास किया जाएगा. अगले 3 महीने में 10 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमने लगी है लेकिन तीसरी लहर को लेकर लगातार आशंका जाहिर की जा रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि तीसरी वेव को ध्यान में रखकर हम तैयारी कर रहे हैं.

पेड्रियाटिक आईसीयू से संबंधित सभी संसाधन पूरे प्रदेश में 20 जून तक तैयार हो जाएंगे. किसी भी जिले में अगर कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो हम वहां फिर से आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button