LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशसाहित्य

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 9 वीं-11वीं की परीक्षाएं की रद्द

दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन परीक्षाओं को 12 अप्रैल 2021 को पोस्टपोन किया गया था जिन्हें अब कैंसिल कर दिया गया है.

सिसोदिया ने कहा कि जो प्राइवेट स्कूल अपने सालाना और मिडटर्म दोनों ही एग्जाम करवा चुके हैं वो अपने द्वारा कराई गई परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित करके बच्चों को आगे प्रमोट कर सकते हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केवल मिड टर्म एग्जाम हुए और वे सालाना एग्जाम नहीं करा पाये थे वो मिड टर्म एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर ही नवीं और ग्यारहवीं के बच्चों के रिजल्ट घोषित करेंगे. जिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मिड टर्म एग्जाम भी नहीं हो पाए थे, सभी केसेज में बच्चों को बेस्ट 2 सब्जेक्ट के आधार पर रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट 22 जून को जारी किया जाएगा. कोई भी स्कूल छात्रों को रिज़ल्ट दिखाने के लिए स्कूल में नहीं बुलाएगा. सभी छात्र वेबसाइट पर रिज़ल्ट देख सकेंगे और SMS और व्हाट्सएप्प के ज़रिए भी सूचना दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button