LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के आये 24 घंटों में लगभग 238 मरीज

दिल्ली में लॉकडाउन का असर लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 238 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि इतने ही वक्त में कोरोना संक्रमित 24 मरीज़ों की मौत हो गई. आज संक्रमण दर घटकर 0.31 फीसदी पर आ गई.

इन नए मामलों के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 14,30,671 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में 504 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे

जिसके बाद अब वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,01,977 हो गई है. मौतों का कुल आंकड़ा 24,772 हो गया है. फिलहाल शहर में 3,922 कोरोना के एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 77,112 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है. जिनमें 56000 आरटीपीसीआर टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरना टेस्ट की कुल संख्या 2,01,19,290 हो गई है.

https://twitter.com/CMODelhi/status/1403331392671424516?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1403331392671424516%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fdelhi-coronavirus-latest-news-delhi-reports-238-new-cases-and-24-deaths-1925883

आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में 305 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और 44 मरीज़ों की मौत हुई थी. जबकि बुधवार को 337 लोग पॉजिटिव मिले थे और 36 मरीज़ों की मौत हुई थी.

इससे पहले मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी और सोमवार को कोविड​​-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी. हीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे.

Related Articles

Back to top button