LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के इन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

यूपीवालों को भीषण गर्मी से आज निजात मिल सकती है. अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग की माने तो अगले दो घंटों में कासगंज, बिजनौर, रुड़की, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

साथ ही यूपी में आज मानसून दस्तक भी दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी तक मानसून पहुंच जाएगा.

बताया जा रहा है कि पूर्वी यूपी में अगले तीन दिन तक लगातार बारिश होगी राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. राजधानी में ठंडी हवाएं चल रही है. किसी भी वक्त यहां बरसात हो सकती है.

Related Articles

Back to top button