LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश में ईद पर महिलाएं करेंगी फ्री बस यात्रा

हिमाचल प्रदेश में ईद पर बुधवार को मुस्लिम समुदाय की महिलाएं हिमाचल पथ परिवहन निगम बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पहचान पत्र दिखाकर महिलाएं इसका लाभ ले सकेंगी.

हालांकि, प्रदेश से बाहर जाने के लिए इन महिलाओं को बस किराया देना पड़ेगा. इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं.शिमला में एचआरटीसी के रिजनल मैनेजर विनोद शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और सभी बस अड्डा इंचार्ज को आदेशों की पालना की बात कही है.

गौरतलब है कि हिमाचल में राखी और भैया दूज पर महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा रहती है. इस दौरान कोई भी महिला फ्री यात्रा कर सकती है, लेकिन बकरीद पर केवल मुस्लिम महिलाओं को ही मुफ्त यात्रा की छूट दी गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं.

सूबे में फिलहाल स्कूली बच्चों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा है. बच्चों को केवल आईकार्ड दिखाकर बस में सफर करने की सुविधा दी गई है. कांग्रेस सरकार में यह सविधा शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है.

Related Articles

Back to top button