LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है पेट्रोल और डीजल के भाव ?

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान आम लोगों को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की है।

बीते हफ्ते शनिवार को पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत बढ़ी थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

तेल की कीमतों में इस ठहराव की बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट को माना जा रहा है। यूरोपीय देशों और अमेरिका में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों और Covid-19 के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कच्चे तेल के बाजार में गिरावट देखी गई है।

कल डब्ल्रूूटीआई क्रूड 7.63 फीसदी टूट कर 66.33 डॉलर तक गिर गया। मई के बाद से पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह बढ़ोत्तरी हुई है उससे हर आम और खास आदमी परेशान है।

42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

अन्य शहरों में कीमतों की बात करें तो मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर,चेन्नई में आज पेट्रोल 102.49 रुपये

और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर,बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर,लखनऊ में आज पेट्रोल 98.69 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर,पटना में आज पेट्रोल 104.57 रुपये

और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में आज पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर,

हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर, रांची में आज पेट्रोल 96.45 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर, पुणे में आज पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर है।

लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए।

1 मई को जहां दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था। वही आज 101.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इस प्रकार 78 दिनों में 11.44 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Related Articles

Back to top button