पुलिस का गुप्तचर होने के संदेह में नक्सलियों ने खलारी गांव के रीतलाल यादव को घर से खींचकर बाहर निकाला और परिवारवालों के सामने हाथ-पैर बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की और पर्चा छोड़कर चले गए।
घटना उस वक्त हुई जब रात में घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान दो दर्जन की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने घर के भीतर कमरे में सो रहे रीतलाल यादव को जगाया फिर बाहर लाकर हांथ बांध दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर नकसलियों द्वारा छोड़ा गया पर्चा और खोखा भी मिला है।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है।
मृतक रीतलाल यादव की उम्र साठ साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और नक्सलियों के द्नारा छोड़े गए पोस्टर को भी बरामद किया है। घटना के बाद खलारी गांव समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सीआरपीएफ और एसएसबी समेत जिला पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।