विदेश

गैरहाजिरी पर कोर्ट ने लगाई नवाज शरीफ को फटकार

पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पेश नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। भ्रष्टाचार रोधी अदालत शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई कर रही है।

न्यायाधीश मोहम्मद अरशद मलिक ने कहा, अगर पूर्व प्रधानमंत्री फ्लैगशिप निवेश मामले में अदालत में पेश नहीं होते हैं तो वह शरीफ का जमानती मुचलका रद कर सकते हैं।

जज की टिप्पणी थी, एक संदिग्ध अपनी मर्जी से सुनवाई छोड़ नहीं सकता। सुनवाई के दौरान अदालत ने यहां तक कह दिया, ‘न संदिग्ध मौजूद हैं और न ही वकील। क्या मैं पूरा दिन इंतजार करूं?

मैं आदेश लिख दूंगा और आप उसे चुनौती देते रहेंगे।’ गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 68 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दायर किए थे।

पाकिस्तान की एक ऊपरी अदालत ने एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद तीनों को जेल से रिहा कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button