LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

राजधानी भोपाल में करीब 44 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. शनिवार को राजधानी भोपाल में करीब 44 हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसमें नगर निगम के 8 जोन और चार एसडीएम की तरफ से लगने वाले वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी.

बाकी स्वास्थ्य विभाग के सेंटर पर शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन और ग्रामीण क्षेत्र में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि भोपाल के ग्रामीण और शहरी 80 सेंटर पर कोवैक्सीन और कोवीशील्ड दोनों वैक्सीन लगेगी.

कोवैक्सीन का दूसरा और कोवीशील्ड का पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे. शहरी क्षेत्र के सेंटर पर शाम 4 बजे वैक्सीन बचने पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button