LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार में आज निफ्टी ने छुआ 16,000 का स्तर जाने सेंसेक्स के हाल ?

IT और कंज्यूमर शेयरों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी पहली बार 16,000 पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 426.08 अंक ऊपर 53,378 पर पहुंच गया,

यह भी एक नई ऊंचाई है. बता दें कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. बाजार में सुबह से ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रही है. निवेशक पैसे लगा रहे हैं.

सुबह 9 बजकर 16 मिनट में, BSE का संवेदी सूचकांक सेसेंक्स 180.39 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 53,131.02 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी 39.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 15,951.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार ओपन होने के थोड़े देर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. सुबह 9.21 बजे, सेंसेक्स तेजी से भागते हुए 238 अंक बढ़कर 53,174.97 पर पहुंच गया था.

अब बाजार एतिहासिक रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी है.

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, एशियन पेंट्स के शेयर में 2.29 फीसदी की तेजी है. इसके बाद HDFC, पावर ग्रिड, टाइटन, TCS, Tech Mahindra के शेयरों में 1% से अधिक बढ़त है.

वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, M&M, बजाज फाइनेंस, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, सनफार्मा, एसबीआई (SBI), नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एलटी के शेयरों में बढ़त है.इसके अलावा आज बजाज आॅटो, टाटा स्टील, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक, के शेयर में गिरावट नजर आ रही है.

NSE पर आज टाॅन गेनर्स में ASIAN PAINT, HDFC, ADANI PORTS, POWER GRID और TITAN के शेयर शामिल है. वहीं, लूजर्स वाले शेयर में GRASIM, JSW STEEL, ONGC, BAJAJ-AUTO और एचसीएल टेक है.

BSE पर 12.20 बजे, 3,239 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसमें 1,809 कंपनियों के शेयरों में तेजी है वहीं, 1,306 कंपनियों के शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. आज का कुल मार्केट कैप 2,39,14,567.18 पर पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button