LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार खुलते ही सेंसक्स पहली बार 54 हजार के पार जाने निफ्टी का हाल ?

शेयर बाजार में आज सुबह रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. शेयर बाजार खुलते ही सेंसक्स पहली बार 54 हजार के पार पहुंच गया. इसी के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसक्स का नया रिकॉर्ड बना है. सेंसेक्स 382 प्वाइंट बढ़कर 54205 पर और निफ्टी 102.90 प्वाइंट बढ़कर 16,233.65 पर पहुंच गया.

निफ्टी ने मंगलवार को ही 16 हजार की सीमा पार कर ली थी. इसपर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, “निफ्टी ने मंगलवार को फिर से एक अंतर खोला और आगे बढ़ना जारी रखा.

एशियाई बाजार निचले स्तर से उबर गए, लेकिन अभी भी मिले-जुले हैं. अग्रिम गिरावट अनुपात पॉजिटिव बना हुई है.” इक्विटी 99 के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, “बाजार में यह उछाल बैंकिंग से एचडीएफसी,

आईटी पैक से टीसीएस और इंफोसिस जैसे उद्योग के नेताओं के मजबूत प्रदर्शन के साथ समर्थित है, जैसे एफएमसीजी दिग्गजों यूबीएल , ब्रिटानिया, मैरिको से बड़ा समर्थन आ रहा है.”

बीते दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को उछलकर रिकॉर्ड 2,40,04,664.28 करोड़ रुपये पहुंच गया था. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 872.73 प्वाइंट का उछाल आया था.

मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 872.73 प्वाइंट यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 53,823.36 प्वाइंट तक चला गया था. कारोबार के दौरान इसमें 937.35 प्वाइंट तक की तेजी आयी थी.

पिछले शुक्रवार से निवेशकों की संपत्ति 4,54,915.38 करोड़ रुपये बढ़ चुकी है. पिछले दिन सोमवार को सेंसेक्स में 363.79 प्वाइंट यानी 0.69 फीसदी की तेजी आयी थी.

Related Articles

Back to top button