LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

अगर चेहरे पर पड़ने लगी है झुर्रियां तो ऑरेंज के छिलके और मुल्‍तानी मिट्टी का इस तरह करें प्रयोग

यंग एज में स्किन टाइट और ग्‍लोइंग दिखती है. इस स्किन पर मेकअप करना भी आसान होता है. लेकिन जैसे जैसे उम्र बढती जाती है इसकी फ्लेक्सिबिलिटी घटने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां और झाइंयां नजर आने लगती हैं.

यही नहीं, पोर्स लूज होते जाने की वजह से स्किन पर मेकअप भी नेचुरल नहीं लगता और हम मेकअप करने में असहज महसूस करने लगते हैं. अगर आप भी ऐसी समस्‍या से जूझ रही हैं तो यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं

जिनकी मदद से आप अपने चेहरे पर उम्र के असर को कम कर सकते हैं. इस पैक की मदद से आप अपने स्किन को टाइट और ग्‍लोइंग बना सकते हैं जिससे बिना मेकअप के भी आप खूबसूरत और फ्रेश नजर आएंगी. तो आइए जानते हैं कि इस कमाल के फेस पैक को बनाने के लिए हमें किन चीजों की जरूरत होगी और हमें क्‍या करना होगा.

सबसे पहले 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाबजल को एक कटोरी में लें और इसे अच्‍छी तरह फेंटकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं

और सूखने का वेट करें. करीब 15 मिनट में सूखने लगेंगे. सूख जाने पर आप इसे ताजे पानी से धो लें. पोछकर आप चेहरे पर गुलाबजल स्‍प्रे कर लें. ऐसा आप सप्‍ताह में तीन बार करें तो आपको इसका असर दो से तीन बार के प्रयोग के बाद ही नजर आने लगेगा.

मुल्‍तानी मिट्टी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह स्किन के पोर्स को छोटा करने में काफी सहायक हैं. जबकि संतरे के छिलके के पाउडर में त्वचा के लिए फायदेमंद विटामिन सी, सिट्रिक एसिड,

कैल्शियम और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन सेल्स को पोषण देने और सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं. इन दोनों का साथ इस्‍तेमाल करने से चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है.

Related Articles

Back to top button