LIVE TVMain Slideदेश

देश में आये बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,326 नए मामले। …

भारत में कोरना के एक्टिव केस की संख्या में बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28,326 नए कोरोना केस आए और 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 26,032 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2034 एक्टिव केस बढ़े हैं.

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई.

एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए. इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है.

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 3 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कुल मामले: 3,36,52,745
सक्रिय मामले: 3,03,476
कुल रिकवरी: 3,29,02,351
कुल मौतें: 4,46,918
कुल वैक्सीनेशन: 85,60,81,527

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 68.42 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार,

अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है. एक्टिव केस 0.90 फीसदी हैं.

Related Articles

Back to top button