LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आई अच्छी खबर जाने कितना सस्ता हुआ ?

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन मार्केट में सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 46.779 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 60,651 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.8 फीसदी बढ़े थे और चांदी में 0.65 फीसदी का उछाल देखा गया था.

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां स्पॉट गोल्ड का भाव 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,761.69 डॉलर प्रति औंस था वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यहां गोल्ड का भाव 1,770.41 डॉलर प्रति औंस था. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 93.990 पर था.

साल 2020 अगस्त में MCX गोल्ड का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से आज भी गोल्ड की कीमतों में 9490 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप आज के भाव पर बाजार से सोना खरीदते हैं तो आपको रिकॉर्ड लेवल से पूरा 9490 रुपये सस्ता मिल रहा है.

आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमतों में 4 से 5 हजार रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशल मार्केट में सोने की कीमत पर फिलहाल दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाले समय में तेजी आ सकती है.

Related Articles

Back to top button