LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की प्रदूषण कम करने में मदद करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों से शहर में प्रदूषण कम करने में मदद करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन निजी वाहनों का इस्तेमाल न करें.

उन्होंने कहा कि आस-पास के राज्यों के किसानों के पराली जलाना शुरू करने के कारण, दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं एक महीने से वायु गुणवत्ता के आंकड़े ट्वीट कर रहा हूं. उसमें दिख रहा है कि आस-पास के राज्यों के किसानों के पराली जलाना शुरू करने के कारण दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि दिल्लीवासी प्रदूषण को कम करने की जिम्मेदारी अब अपने हाथ में लें. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हरेक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए

और कम से कम स्थानीय स्तर पर उत्पन्न प्रदूषण घटाने के लिए 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘रेड लाइट ऑन, व्हीकल ऑफ’ अभियान सहित तीन उपायों में योगदान दें.

केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि लाल बत्ती पर वाहन बंद करने से 250 करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं और प्रदूषण 13 से 20 प्रतिशत कम किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने या ‘कार पूल’ करने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों को दिल्ली सरकार की आंख तथा कान बनना चाहिए और कूड़ा जलाने जैसी प्रदूषण फैलाने की घटनाओं की जानकारी देनी चाहिए, ताकि उनसे निपटा जा सके.

वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा क‍ि द‍िल्‍ली का अपना पॉल्‍यूशन म‍िला कर सेफ ल‍िम‍िट में है. पूरा साल सेफ ल‍िमिट में रहता है. 3-4 राज्‍यों की वजह से यह पॉल्‍यूशन बढ़ने लगा है. नासा की इमेज आ रही हैं.

उससे पता चल रहा है क‍ि आसपास राज्‍यों में पराली जलना शुरू हो गई है. द‍िल्‍ली के दो करोड़ लोगों के साथ म‍िलकर 25 फीसदी पॉल्‍यूशन को रोकने का काम हमने क‍िया है. पराली का पॉल्‍यूशन कम करने के ल‍िए हम अपना द‍िल्‍ली का पॉल्‍यूशन कम करने का प्रयास करें.

Related Articles

Back to top button