LIVE TVMain Slideखबर 50देश

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ,वही मार्ग दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से सुरक्षित मार्गों के निर्माण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य  से लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड साइनेज एवं रोड मार्किग,विभागीय इंजीनियर्स को रोड सेफ्टी प्रशिक्षण, आगणन में रोड सेफ्टी का प्राविधान, निर्माणाधीन व अनुरक्षणाधीन मार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा हैऔर रोड साइनेज, रोड मार्किंग, स्पीड काम्बिग जैसे कार्यों को कराया जा रहा है ।महत्वपूर्ण मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र, तीव्र मोड़,गति सीमा, स्कूल आबादी इत्यादि सूचक तथा चौराहों पर) लगाने के कार्य कराए जा रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड सेफ्टी व दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में  73 325 बोर्ड स्थापित किए गए हैं, जिसमें कासन साइन बोर्ड, हजार्ड साइन बोर्ड, सेवरन साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड, गिव वे साइन , कैटीलीवर  ओवर हेड आदि हैं। प्रदेश में 19111 जेब्रा क्रॉसिंग, 21865 रंबल स्ट्रिप, 6572 किलोमीटर में थर्माेप्लास्टिक पेंट तथा 584 क्रैश बैरियर स्थापित किए जा चुके हैं ।साथ ही साथ टेबल टॉप, स्पीड ब्रेकर, डेलिनेटर ,रिपीटेड बार , कैट आई, ट्री प्लेट  हम्प  आदि के कार्य सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से  कराये गये हैं।

Related Articles

Back to top button