LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज उदयपुर दौरे पर किया सुहानी सर्दी अभियान का आगाज

देव-दर्शन यात्रा पर निकली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज उदयपुर दौरे पर रही. राजे सुबह करीब साढे दस बजे झाड़ोल के बडगांव का खेरवाडा पहुंची, जहां वह मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के निवास पर पहुंची और जोशी के भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

इसके बाद वह उदयपुर के आरके हेलीपेड पर पहुंची, जहां उन्होने नमो विचार मंत्र के सुहानी सर्दी अभियान का आगाज किया. इस मौके पर मंच के प्रदेशाध्यक्ष पवीण रतलिया भी मौजूद रहे. इसके बाद वह दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के निवास पर पहुंची, जहां उन्होने माहेश्वरी के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

इसके बाद वह दिवंगत सांसद महावीर भगोरा के यहां गई और भगोरा के निधन पर संवेदना व्यक्त की. साथ हीं, इसके बाद वह महापौर जीएस टांक के निवास पहुंची और टांक की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री यूनुस खान, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, विधायक फुलसिंह मीणा, अमृत मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी सहित कई गणमान्य लोग मौजबद रहे. उदयपुर दौरे के बाद राजे राजसमन्द के चारभूजाजी के लिए रवाना हो हुई.

Related Articles

Back to top button